मसूरी। पुलिस ने जेपी रेजीडेंसी में गार्ड की नौकरी करने वाले कर्मी को सकुशल बरामद कर लिया। बताया गया कि उनके पिता ने पुलिस में पुत्र की गुमशदी की तहरीर दी थी।
रमेश चंद्र मैथानी निवासी जखोली रुद्रप्रयाग ने मसूरी थाने में तहरीर दी की मेरा पुत्र हिमांशु मैथानी जो जेपी रेजीडेंसी होटल बार्लोगंज मसूरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है वह 16 फरवरी 2024 की सुबह 7बजे होटल से बिना बताएं कहीं चला गया है। इस सूचना पर थाना मसूरी ने गुमशुदगी पंजीकृत की। पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया व आस पास के लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर रमेश चंद्र मैथानी का पुत्र हिमांशु मैथाणी निवासी ग्राम मुन्देवल विकासखंड जखोली जनपद रूद्रप्रयाग को पुलिस ने आज 21.फरवरी को ग्लोगी पावर हाउस के नीचे जंगलों से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदगी को ढूढने के लिए पुलिस ने टीम बनायी थी जिसमें उपनिरीक्षक ओमवीर चौधरी, अपर उप निरीक्षक राजकुमार बंबोला व कांस्टेबल अरविंद गुसांई थे।