मसूरी
15 मई तक पूरा होगा पाइप लाइन बिछाने का कार्य
मसूरी । 144 करोड रुपए की लागत से बनने वाली मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का कार्य 15 मई तक पूर्ण हो जाएगा आज पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद वसीम अहमद ने कैमल बैक रोड के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और संबंधी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही पर्यटन सीजन से पहले सभी कार्यों को पूर्ण कर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को होने वाली असुविधा न होने की बात कही ।
15 मई तक पूरा होगा पाइप लाइन बिछाने का कार्य
इस मौके पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि 15 मई तक योजना का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा साथ ही 6 महीने टेस्टिंग के बाद उत्तराखंड जल संस्थान को योजना हस्तांतरित कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी से जीरो पॉइंट तक के मार्ग को शीघ्र मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से वार्ता की गई है और चार दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां पानी की किल्लत से मसूरी वासियों को को राहत मिलेगी वहीं लंबे समय तक पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी