Breaking News
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहली बार तीन शहरों को आपस में जोड़ेगी फ्लाइट
क्या आप भी दिन में कई-कई बार करते हैं फेसवॉश का इस्तेमाल, स्किन को हो सकता है नुकसान 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो बैठक की अध्यक्षता की
सीएम धामी ने बरेली में उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ 
राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश को मिली बड़ी सौगात
हाईकोर्ट ने बागेश्वर के खान अधिकारी को निलंबित करने के दिये आदेश
मुख्यमंत्री धामी ने 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने जा रहे 72 प्रतिभागियों को किया फ्लैग ऑफ 
सीएम और मंत्री उड़ा रहे हैं आदर्श चुनाव आचार संहिता का मखौल- कांग्रेस
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर इस सर्टिफिकेट के साथ हुआ पास 

क्या आप भी चाहती हैं आपकी नेल पॉलिश को खूबसूरत और टिकाऊ बनाना, तो इन टिप्स का रखें ध्यान

लड़कियां और महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। ठीक उसी तरह से आज के समय में नाखूनों को भी खूबसूरत बनाकर रखने की परंपरा है। इसके लिए लड़कियां स्पेशली अलग-अलग नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में अब तमाम रंगों की नेल पैंट आती हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं।

साधारण नेल पॉलिश लगाने के साथ-साथ नेल सैलून जाकर लड़कियां तो नेल आर्ट भी कराती हैं। लेकिन बहुत सी महिलाओं के साथ ये परेशानी है कि उनकी नेल पॉलिश एक-दो दिन में अपने आप ही छूटने लगती है। ऐसे में नेल पॉलिश लगाने और उसे लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सही तकनीक और देखभाल बहुत जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी नेल पॉलिश खूबसूरत और टिकाऊ बने, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें।

सबसे पहले नाखूनों को करें तैयार

नेल पॉलिश से पहले नाखून साफ करें। नाखूनों पर किसी भी प्रकार का ऑयल, गंदगी या मॉइश्चर मौजूद हो तो नेल पॉलिश ठीक से नहीं टिकती। ऐसे में नेल पॉलिश लगाने से पहले नेल रिमूवर या ऐसिटोन से नाखूनों को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद एक सूखे कपड़े से नाखून पोंछ लें।

अब बारी है बेस कोट की

नेल पॉलिश लगाने से पहले हमेशा बेस कोट लगाएं। यह नेल पॉलिश को नाखूनों पर बेहतर तरीके से टिकने में मदद करता है और नाखूनों को पीलेपन से बचाता है। ये पारदर्शी नेल पॉलिश होती है, जिसे लगाना बेहद जरूरी होता है।

पतली परतों में नेल पॉलिश लगाएं

नेल पॉलिश हमेशा पतली परत में लगाएं। पहले एक हल्की परत लगाएं और इसे सूखने दें। फिर दूसरी परत लगाएं। मोटी परतें जल्दी चिपक जाती हैं, इसलिए पतली परतों में काम करें। यदि आपकी नेल पॉलिश गाढ़ी हो गई है तो इसे गुनगुने पानी के कटोरे में रखकर पहले पिघला लें, तब इस्तेमाल करें।

टॉप कोट का इस्तेमाल करें

नेल पॉलिश लगाने के बाद टॉप कोट लगाएं। यह नेल पॉलिश को सील कर देता है और उसे लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। हर 2-3 दिन में टॉप कोट का रिफ्रेशर लगाएं, ताकि नेल पॉलिश की शाइन बनी रहे।

नाखूनों को पानी से बचाएं

गर्म या ठंडा पानी से नाखूनों का संपर्क नेल पॉलिश को जल्दी खराब कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बर्तन धोते समय या घर के काम करते समय दस्ताने पहनें, ताकि नाखूनों पर पानी और डिटर्जेंट का प्रभाव न पड़े।

सही नेल पॉलिश चुनें

नेल पॉलिश के इस्तेमाल से समय ध्यान रखें कि इसकी क्वालिटी सही होनी चाहिए। अच्छी गुणवत्ता की नेल पॉलिश ज्यादा समय तक टिकी रहती है। ऐसे में सस्ते और जल्दी चिपकने वाले उत्पादों से बचें।

(साभार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top