Breaking News
मुख्यमंत्री धामी ने जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात, 8 जलविद्युत परियोजनाओं के लिए सहयोग का अनुरोधदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखण्ड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए 08 जलविद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए अनुरोध किया है। इन आठ परियोजनाओं में 647 मेगावाट क्षमता की कुल 7 और 114 मेगावाट की एक परियोजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मां गंगा एवं अन्य समस्त नदियों की निर्मलता, अविरलता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विशेषज्ञों की संस्तुतियों का पालन करते हुए सतत विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 114 मेगावाट की सेला उर्थिंग जलविद्युत परियोजना धौलीगंगा पर पिथौरागढ में है। यह उत्तराखंड राज्य की सीमाओं के भीतर गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं है। राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर परियोजनाओं पर प्रतिबंध नहीं है। इसलिए सेला उर्थिंग जल विद्युत परियोजना जो कि गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं है, की स्वीकृति दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से संबंधित अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कैबिनेट सचिव भारत सरकार की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दी गई संस्तुतियों और राज्य सरकार के अनुरोध के क्रम में कुल 647 मेगावाट क्षमता की 7 जलविद्युत परियोजनाओं की अनुमति दिये जाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से की भेंट
चारधाम यात्रा को लेकर सख्ती, परिवहन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
भारत विरोधी बयानों के चलते पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ अकाउंट भारत में प्रतिबंधित
मुखबा गांव से मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना, भव्य विदाई समारोह में गूंजे जयकारे
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा सख्त, 48 पर्यटन स्थल अस्थायी रूप से बंद
चारधाम यात्रा 2025- श्रद्धालुओं के लिए सख्ती, चेकिंग प्वाइंट्स पर होगी पंजीकरण की जांच
मुख्य सचिव ने महानगर परिवहन प्राधिकरण सहित सम्बन्धित अधिकारियों को दिए दिशा- निर्देश
सुबह उठते ही करें ये आसान योगासन, बिना बिस्तर छोड़े पाएँ जबरदस्त फायदे

सूटकेस में जली हुई हालत में मिला युवती का शव, ममेरे भाई ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

शादी का दबाव बनाने पर की हत्या 

दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह वाले दिन एक सूटकेस में जली हुई हालत में मिली युवती शिल्पा पांडेय (22) की हत्या में उसके ममेरे भाई अमित तिवारी (22) व उसके एक जानकार अनुज कुमार (20) को गिरफ्तार किया है। गुजरात निवासी शिल्पा यूपी के प्रयागराज निवासी अमित तिवारी की फुफेरी बहन थी और दोनों कई महीनों से सहमति संबंधों में रह रहे थे। शिल्पा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि अमित शादी के लिए मना करता था। इस बात पर हुए झगड़े में अमित ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आंबेडकर चौक और केरला पब्लिक स्कूल के बीच शिवाजी रोड के पास सड़क किनारे महिला का जला हुआ शव एक सूटकेस में बंद मिला। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, सड़क किनारे एक जला हुआ शव पड़े होने के संबंध में पुलिस को कॉल आयी जिसके बाद अपराध विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम एवं अपराध जांच दल घटनास्थल पर पहुंचे। शव पूरी तरह जल चुका था।

देखने से लगा रहा था कि शव 20 से 35 साल की महिला का है। शव मिलने के बाद उसे एलबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराध से संबंधित एक टैक्सी नजर आयी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के जरिए अपराध में इस्तेमाल हुई हुडंई वर्ना कार की पहचान हुई। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस रोहिणी स्थित उसके घर तक पहुंची। वहां पता लगा कि उसने गाड़ी अमित तिवारी को बेच दी थी। इसके बाद अमित तिवारी व अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि अमित की अनुज के साथ छह-सात सालों से दोस्ती है और दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद लिया। ये गाजियाबाद में खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिल्पा पांडे अमित पर दबाव डाल रही थी कि वह अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए उसके साथ रहे। उसके साथ शादी करे। पुलिस का कहना है कि शिल्पा ने अमित को धमकी भी दी थी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसा देगी। इस बात पर दोनों के बीच वारदात की रात झगड़ा हो गया। इस झगड़े में अमित ने शिल्पा का गला घोंट कर हत्या कर दी।

शिल्पा की हत्या करने के बाद प्रयागराज, यूपी निवासी अमित ने शव को ठिकाने लगाने के लिए दोस्त अनुज को बुलाया। ये रेक्सीन का ब्रीफकेस, दो लीटर डीजल व पराली खरीद कर लाए। ये शव को यूपी में ठिकाने लगाना चाहते थे, मगर सीमाओं पर सुरक्षा ज्यादा होने के बाद ये शव को गाजीपुर इलाके में ले गए। यहां पर ब्रीफकेस पर डीजल डालकर शिल्पा के शव को जला दिया। आरोपियों ने सबूत नष्ट करने के लिए ऐसा किया था। पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अमित व शिल्पा एक-दूसरे से एक वर्ष से बात कर रहे थे। अक्तूबर व नवंबर में शिल्पा अमित के साथ रहने के लिए गाजियाबाद आ गई थी। शिल्पा का परिवार गुजरात में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top