मसूरी। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स सीटू मसूरी शाखा की बैठक मेें लोक सभा चुनाव घोषणा पत्र का विमोचन किया गया वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का आहवान किया गया। बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति की कड़ी आलोचना की गई।
लाइब्रेरी स्थित सीटू कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि घोषणा पत्र को प्रत्येक श्रमिक तक पहुचाया जायेगा ताकि केंद्र सरकार के सांप्रदायिक एजेंडे व श्रम विरोधी कानून से मजदूरों के हो रहे अहित के बारे में बताया जायेगा। उन्हांेने कहा कि मोदी सरकार ने 44 में से प्रभावशाली 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर मालिको के पक्ष में चार श्रम संहिताएं कोरोना काल के दौरान बनायी गई। जो श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेल रहा है वहीं इससे सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होने श्रमिकों का आहवान किया कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिता कर मोदी को सत्ता से बाहर करने का कार्य करें। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री शंभू प्रसाद ममगाई ने श्रमिकों की समस्यो पर कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में श्रमिकों की समस्यायें बढ़ी है, जिससे उनका जीवन दूभर हो गया है। इसकी जिम्मेदार सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियां है। इसलिए सभी श्रमिक वर्ग एकजुट होकर मोदी सरकार के विरोध में मतदान कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीटू मसूरी शाखा के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार एक ओर सार्वजनिक संस्थानों जिनमें रेलवे, पोर्ट, हवाई अडडे, बेच रही है वहीं नई पेंशन नीति लागू कर सरकार ने कर्मचारियों को वृद्धावस्था में सम्मान से जीने का हक छीन लिया है। इस बार के चुनाव में श्रमिक मोदी सरकार के विरोध में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डालेगें। बैठक में सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, व उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन की महामन्त्री मोनिका ने कहा कि सरकार द्वारा भोजन माताओ के साथ धोखा किया है, व 2014 से मोदी सरकार ने मानदेय नही बढ़ाया अपितु भोजन माताओ को निकालने के आदेश किये है। जिससे नाराज देश की भोजन मातायें सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देंगे। आंगनवाड़ी, आशाएं समस्याओं के हल नही होने से सरकार से नाराज है व इस चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे। बैठक में सीटू के मसूरी नगर महामन्त्री गम्भीर सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष विक्रम ब्लूडी, बैसाख सिंह मिश्रवान, त्रिलोक सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, आंगनवाड़ी यूनियन की अध्यक्ष जयश्री, ममता, आशा यूनियन से सुनीता सेमवाल, सुनीता तेलवाल, गुड्डी देवी, संगीता भंडारी, ललिता, रीना, राजेश्वरी डोभाल, भोजन माता अध्यक्ष मकानी देवी, भाना नेगी, सुनीता भंडारी, राधा त्यागी, दीपा देवी, ज्योति, रोशनी लक्ष्मी, कमला, देशनी सहित बड़ी संख्या में वर्कर्स उपस्तिथ थे। बैठक के अंत में इप्टा के प्रदेश महामंत्री कामरेड सतीश के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि दी।