मसूरी उत्तराखंड
-
खुले में बह रहा सीवर महामारी का खतरा
मसूरी । भट्टा फॉल के निकट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लां
ट से खुले में सीवर छोड़ा जा रहा है जिससे महामारी का खतरा बढ़ गया है वहीं पर्यटक स्थल होने के कारण सैकड़ो की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं जिससे यहां फैल रही दुर्गंध के कारण पर्यटन नगरी की छवि खराब हो रही है और यहां से बहता सीवर का पानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पेयजल और खेती के काम आता है सीवर बहाने के कारण महामारी का खतरा पैदा हो गया है ।
साथ ही क्षेत्रवासी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है
यहां से सीवर का पानी नदी में मिलता है जिसकी सप्लाई दिलाराम बाजार जैंतनवाल भगवंतपुर पुरकुलगांव बिष्ट गांव वाटर बोक्स सहित विभिन्न स्थान में की जाती है गर्मियां शुरू हो चुकी है ऐसे में महामारी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है ।
स्थानीय ग्रामीण विकास थापली ने कहा कि यहां पर दुर्गंध के कारण जीना मुश्किल हो गया है और विभाग द्वारा खुले में सीवर डालने से सारा पानी दूषित हो रहा है और इस पानी को पीने के लिए क्षेत्र के लोग मजबूर हैं उन्होंने कहा कि भट्टा फॉल एक पर्यटक स्थल है और यहां पर देश-विदेश के पर्यटक आते हैं जिससे मसूरी की छवि खराब हो रही है ।
इस मौके पर उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और यदि इस प्रकार खुले में सीवरेज छोड़ा जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी