मसूरी उत्तराखंड
भक्तों पर अवतरित हुए देवता
मसूरी । ग्राम सभा तुनेटा में नाग देवता मंदिर समिति द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें ढोल की थाप पर डोली को नचाया गया वहीं इस दौरान भक्तों पर देवता अवतरित हुए और उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के बारे में बताया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे वही मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान नाग मंदिर में लोगों ने प्रसाद चढ़ाया और मनोकामनाएं मांगी।
माना जाता है कि नाग देवता मंदिर में मनोकामनाएं पूरी होती है और दूर-दूर से लोग यहां आकर नाग देवता के दर्शन करते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील रौछेला ने बताया कि लगभग 30 वर्षों से यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है इसके साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाता है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं
पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि इस मंदिर की विशेष मानता है और हर वर्ष यहां पर मिलेगा आयोजन किया जाता है साथ ही देवी देवताओं का आह्वान किया जाता है और देवी देवता भी प्रसन्न होकर अवतरित होते हैं उन्होंने कहा कि पहाड़ की संस्कृति और सभ्यता को यह दर्शाता है