Breaking News
शादी का झांसा देकर छात्रा का किया शारीरिक शोषण, रिपोर्ट दर्ज
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 तैयारियों की समीक्षा
आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
कुछ लोगों की निजी जागीर बनकर रह गया था वक्फ बोर्ड- महाराज
सिनेमाघरों में नहीं चला मोहनलाल की फिल्म  ‘एल 2 एम्पुरान’ का जादू, लगातार घट रही कमाई
भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं – मुख्यमंत्री धामी
क्या आप भी हैं फैटी लिवर की समस्या से परेशान, तो आइये जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय
कैंसर संस्थान सहित पांच मेडिकल कॉलेजों को मिले नर्सिंग अधिकारी

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने 5वें आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई। सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को 5वीं गिरफ्तारी की. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के पांचवें आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. पांचवें आरोपी की पहचान मोहम्मद चौधरी के रूप में हुई है. जांच के अनुसार, मोहम्मद चौधरी ने रविवार 14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के आरोप में पकड़े गए दो शूटरों की मदद की.

चौधरी ने कथित तौर पर दोनों शूटरों को क्राइम स्पॉट की रेकी करने में मदद की और उन्हें पैसे मुहैया कराये. मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बयान में कहा, ‘चौधरी को आज (7 मई) मुंबई लाया जा रहा है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी.’ चौधरी की गिरफ्तारी मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना की चल रही जांच के बीच हुई है.

मालूम हो कि बीते 14 अप्रैल को बाइक पर सवार दो हमलावरों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की. घटनास्थल से भागने से पहले दोनों ने खान के अपार्टमेंट की ओर गोलियां भी चलाईं. दोनों शूटरों को पुलिस ने पकड़ लिया और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इनके कनेक्शन का खुलासा हुआ.

मामले में शामिल हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक अनुज थापन की मौत के बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया. थापन 1 मई को अपने कक्ष में मृत पाया गया था. कथित तौर पर थापन ने खुदकुशी की थी. मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि थापन ने हिरासत के दौरान अपनी जान लेने का प्रयास किया था और अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top