मसूरी उत्तराखंड
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह
सूचना का अधिकार पर गोष्ठी का आयोज
मसूरी : नगर पालिका सभागार में सूचना अधिकार अधिनियम को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने सूचना आयुक्त से सूचना अधिकार अधिनियम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल की सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न जानकारियां दी और बताया कि सूचना के अधिकार से आम लोगों को कई जानकारियां हासिल हुई है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग भी किया गया है जिसके लिए इसमें संशोधन किया जा रहा है
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूचना आयुक्त ने कहा कि इस अधिनियम को पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया जाना चाहिए ताकि इसकी सही जानकारी मिल सके उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से देश में सूचना क्रांति का उदय हुआ है उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अपने आप में बहुत बड़ी शक्ति है इससे सरकारी कार्यों में भी प्रदर्शित बढ़ी है