मसूरी उत्तराखंड
चीफ कंजरवेटिव ने किया निरीक्षण
मसूरी । क्लिप कॉटेज क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य की शिकायतों बाद आज वन विभाग की चीफ कंजरवेटर कहकसा नसीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण नगर पालिका परिषद मसूरी और मसूरी वन प्रभाग को अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश और भू स्वामी को कार्य स्थगित करने के निर्देश दिए ।
बताते चले की क्लिप कॉटेज में लंबे समय से मार्ग के निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसमें कई पेड़ों को क्षति पहुंचाने की शिकायतों के बाद आज चीफ कंजरवेटिव द्वारा स्तरीय निरीक्षण किया गया और अपनी नाराजगी व्यक्त की गई ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए चीफ कंजरवेटिव ने कहा कि विभाग द्वारा मार्ग के लिए एनओसी जारी की गई थी जिसका गलत इस्तेमाल किया गया है और एनओसी निरस्त कर दी गई है साथ ही विभागों को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है