मसूरी
ड्रोन से की जाएगी यातायात की निगरानी
मसूरी । पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर मसूरी कोतवाली में सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य द्वारा शहर के होटल व्यवसायियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी से सुझाव मांगे गए वही यात्रा सीजन ऑपरेटर सीजन के दौरान ड्रोन से यातायात की निगरानी की जाएगी और इससे काफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी
कोतवाली में आयोजित बैठक में पर्यटन सीजन और यात्रा सीजन के दौरान वाहनों को नियत स्थान पर पार्क करने की भी बात कही गई वहीं माल रोड पर वाहनों को पार्क नहीं करने दिया जाएगा और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
सीओ ट्रैफिक ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद मसूरी में आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का भी प्रबंध किया गया है
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए आज बैठक का आयोजन किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो पाएगा