Breaking News
मंगल दलों को मिलेगा स्वरोजगार का मौका – रेखा आर्या
व्हाट्सएप में जल्द आएगा नया फीचर, अब इमोजी ही नहीं, स्टिकर से भी दे सकेंगे रिएक्शन
भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
मुख्यमंत्री धामी ने शासकीय आवास पर समस्त जिलाधिकारियों के साथ की बैठक
क्या नींद की कमी से बढ़ सकता है वजन, आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई पंचमुखी भोग मूर्ति
झेलम नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, पाकिस्तान ने भारत पर लगाया बिना सूचना उड़ी डैम से पानी छोड़ने का आरोप
मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली दौरे पर, राज्य विकास को लेकर कर सकते हैं अहम मुलाकातें
आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

मई के महीने में एक बार फिर आईपीएल के रंग में रंगेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल किया जारी 

हिमाचल प्रदेश। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला मई में फिर आईपीएल के रंग में रंगेगा। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलेगी। दो मैच शाम साढ़े सात बजे होंगे, वहीं एक मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में तीन मैच प्रस्तावित हैं। धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम तीन मैच खेलेगी।

इस दौरान धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला चार मई को साढ़े सात बजे लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम का तीसरा मुकाबला 11 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

4 मई लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ शाम 7:30 बजे मैच

8 मई दिल्ली कैपिटल्स के साथ शाम 7:30 बजे मैच

11 मई मुंबई इंडियंस के साथ दोपहर 3:30 बजे मैच

बीते साल हुए दो मैच
पंजाब किंग्स की टीम ने धर्मशाला को घरेलू मैदान बनाया है। इसके चलते धर्मशाला में पंजाब किंग्स के तीन मैच धर्मशाला स्टेडियम में होंगे। इससे पहले वर्ष 2024 में भी पंजाब किंग्स के दो मैच धर्मशाला में हुए थे। इस दौरान पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर बंगलूरू के बीच हुआ था। मैच को लेकर धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इस साल होंगे कुल 74 मैच
आईपीएल ने रविवार को साल 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस साल कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मैच के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top