Breaking News
चारधाम यात्रा को अपने घर की यात्रा समझकर पूरी मेहतन व लगन से कार्य करें अधिकारी-आयुक्त
बदरीविशाल के अभिषेक एवं अखंड ज्योति के लिए तेल कलश प्रक्रिया आरम्भ
चारधाम यात्रा 2025: सुगम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, बुजुर्गो के साथ बच्चे भी करेंगे यात्रा
कोलकाता : लावारिस सूटकेस में मिला महिला का शव, दिखे शरीर पर चोट के निशान
गर्मी के साथ बढ़ रहा जंगलों में आग का खतरा
आईपीएल 2025– लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला आज 
सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती ‘खोली का गणेश‘
राज्य में हर नागरिक को गुणवत्तायुक्त, मानक स्तर की औषधियाँ समय पर उपलब्ध हों- डॉ. राजेश कुमार
क्या आप भी लेते हैं ज्यादा स्ट्रेस, अगर हां, तो जान लीजिये इसके नुकसान

आईपीएल 2025– लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मुकबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगी। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में दोनों टीम दूसरी बार टकरा रही हैं। आईपीएल 2025 के चौथे मैच में भी यह टीमें टकराई थीं, तब दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बाजी मारी थी।

पूरन पर रहेगा दारोमदार, पंत से भी बड़ी पारी की आस
धमाकेदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन के ऊपर लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी क्रम का सबसे ज्यादा भार है। उनका दमदार प्रदर्शन टीम की जीत की गारंटी बन जाता है, जबकि न खेलने पर टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा जाती है। पिछले दो मुकाबलों की बात करे तो चेन्नई के खिलाफ पूरन ने आठ रन बनाए। इस कारण टीम 166 रन ही बना सकी और मुकाबला लखनऊ के हाथ से निकल गया। इसके बाद राजस्थान के खिलाफ पूरन के खाते में महज 11 रन बनाए और यहां भी टीम 180 रन का आंकड़ा छू सकी। मुकाबले में आवेश खान ने पारी का करिश्माई आखिरी ओवर डालते हुए लखनऊ को रोमांचक जीत दिलाई। इसके अलावा टीम के स्पीडस्टार मयंक यादव भी अपने घरेलू मैदान में दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं। वे राजस्थान के लिए पांच सब्टीट्यूट खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका खेलना तय माना जा रहा है। लखनऊ के लिए कप्तान पंत को भी अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा, जो अभी तक चेन्नई के खिलाफ 63 रन की इकलौती पारी खेलने के अलावा अन्य मुकाबलों में पूरी तरह नाकाम रहे।

राहुल हो सकते हैं मेहमान टीम का ट्रंप कार्ड
मुकाबले से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल से सबसे अधिक सावधान रहना होगा। पहले तीन सत्रों में लखनऊ की कप्तानी कर चुके केएल राहुल को टीम की खामियों और खूबियों की अच्छी खासी जानकारी है, जो टीम प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इसके अलावा राहुल का धमाकेदार फाॅर्म भी लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। छह मैचों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाने वाले राहुल ने पूर्व में इकाना स्टेडियम में कई बड़ी पारियां खेली हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में इनफॉर्म कुलदीप यादव (सात मैच में 14.58 की औसत से 12 विकेट) और मिचेल स्टार्क (सात मैच में 26.70 की औसत से 10 विकेट) भी लखनऊ के बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। मुकाबले में लखनऊ के युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम (सात मैच में 27 की औसत से सात विकेट) से सावधान रहना होगा, जो इकाना स्टेडियम की पिच का फायदा उठाकर लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं।

गेंदबाजों को मिल सकती है हल्‍की राहत
इकाना स्‍टेडियम भारत के बड़े मैदानों में से एक है। यह गेंदबाजों के लिए कुछ राहत की बात है। धीमी सतह स्पिनरों के लिए मददगार होगी और इससे ग्रिप और टर्न मिल सकता है और गेंद को बल्ले पर आना मुश्किल हो जाएगा। बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करने और पावरप्ले का फायदा उठाने की जरूरत होगी। आईपीएल में इस ग्राउंड का औसत स्‍कोर 170 के आसपास है। यहां की लाल मिट्टी की पिच फास्‍ट बॉलर्स को अच्छी उछाल और गति देती है। ऐसे में मंगलवार को गेंद और बल्‍ले के बीच बराबर की टक्‍कर देखने को मिल सकी है।

इकाना में खेले गए हैं अब तक 18 मुकाबले

इस सीजन लखनऊ में अब तक 4 मैच खेले गए हैं। होम गाउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मैच जीते हैं और 2 में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है। इकाना स्‍टेडियम में अब तक आईपीएल के 18 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं। साथ ही 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम ने 11 और हारने वाली टीम ने 6 मैच पर कब्‍जा जमाया है। कोलकाना नाइटराइडर्स ने इकाना में सबसे ज्‍यादा 235/6 स्‍कोर किया था। वहीं लोएस्‍ट स्‍कोर लखनऊ के नाम ही है। LSG अपने घर 108 रन पर सिमट गई थी।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top