मसूरी उत्तराखंड
अजीत कुमार सिंह
पर्यटन सीजन को लेकर बैठक का आयोजन
मसूरी ।
नगर पालिका परिषद सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन और यात्रा सीजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे उप जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 10 मई तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य और विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाए ताकि पर्यटकों और यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े वही सभी विभागों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि तय समय पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा
इस मौके पर उप जिलाधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि पर्यटन सीजन और यात्रा सीजन को देखते हुए सभी विभाग अपनी तैयारी को पूरा कर लें और इसी क्रम में आज सभी संबंधित विभागों से कार्यों का जायजा लिया गया है और सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के साथ ही पेयजल और सीवर के कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं