मसूरी । इन दिनों पर्यटनगरी मसूरी में पर्यटकों के स्वागत के लिए साज सज्जा का कार्य चल रहा है होटल स्वामियों द्वारा रंग रोगन का कार्य करवाया जा रहा है वही दुकानदार भी अपनी दुकानों में साज सज्जा का कार्य कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष मैदानी क्षेत्रों में पड़ने वाली भीषण गर्मी के बाद और अधिक संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख करेंगे साथ ही सभी व्यापारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजाया जा रहा है और सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है हालांकि गत वर्ष माल रोड सुधारीकरण के चलते पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 प्रतिशत की गिरावट आई थी इस वर्ष मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मसूरी की कई सड़कों पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिससे व्यापारियों में भी सीजन को लेकर संशय बना हुआ है
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में शनिवार और रविवार को काफी संख्या में पर्यटक आते हैं उन्होंने कहा कि पर्यटक सीजन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है और इस वर्ष अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है साथ ही पेयजल निगम द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन के बाद सड़क की मरम्मत कर दी जाए ताकि पर्यटकों और आप लोगों को परेशानी ना हो