मसूरी उत्तराख
- पर्यटन नगरी मसूरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब
मसूरी । ईद की छुट्टी के बाद और बैसाखी की छुट्टी के चलते पर्यटन नगरी मसूरी में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और यहां के मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं जहां मैदानी क्षेत्रों में अभी से भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है वही मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और मसूरी के अधिकांश होटलों में भी लगातार बुकिंगे आ रही है जिससे व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है साथ ही पर्यटक स्थल भी पर्यटकों से गुलजार है और लोगों के व्यापार में भी वृद्धि हो रही है हालांकि जगह-जगह पर जाम की स्थिति बनी हुई है और पुलिस की कमी के चलते पर्यटक और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
माल रोड में न तो पुलिस और न ही होमगार्ड नजर आ रहे हैं जिससे माल रोड में भी जाम लग रहा है ।
मसूरी माल रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर पर्यटक जमकर फोटो खिंचवा रहे हैं वहीं माल रोड स्थित रोपवे में भी पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है लाल टिब्बा और चार दुकान क्षेत्र में अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से लंबा जाम लग गया हालांकि पुलिस द्वारा यहां पर एक मार्गीय यातायात व्यवस्था की गई है उसके बावजूद भी लंबा जाम लगा हुआ है ।
दिल्ली से ही पर्यटक जुबेर यहां कर बेहद खुश है और उन्होंने बताएंगे पहली बार मसूरी आए हैं और यहां का मौसम देखकर अभिभूत हो गए हैं उन्होंने कहा कि हर किसी को यहां आना चाहिए यहां का मौसम खुशनुमा मौसम है और वे बार-बार यहां आना चाहते हैं ।