Breaking News
नग्न अवस्था में मिला बुजुर्ग महिला का शव, चेहरे पर मिले दांत काटने के निशान, जांच शुरू
नैनीताल पहुंचे श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक पहुंचने के लिए झेलना पड़ा 11 किमी लंबा जाम 
रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कुली’ की अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हुई ‘ओटीटी’ डील, इतने करोड़ में खरीदे डिजिटल राइट्स
स्थानीय लोगों के सुझाव से बनेगा हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान 
नब्बे फीट ऊंचे ध्वजदण्ड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगतें
क्या आप भी हैं बढ़ते वजन से परेशान, तो आइये जानते हैं वेट लॉस करने के सही उपाय
दून अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
महिला प्रीमियर लीग 2025- फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब किया अपने नाम
“मैदान में क्रिकेट, सरकार में परफेक्ट—सीएम धामी का मैनेजमेंट हर जगह हिट!”

डेटिंग एप पर युवकों की अश्लील वीडियो बनाकर रुपये ऐंठने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम पुलिस ने ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग एप ग्राइन्डर पर युवकों से दोस्ती कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर रुपये ऐंठते हैं। इस गिरोह ने लोहियानगर निवासी यतिन डैंगरी को सैक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर किराये के मकान में बुलाया और अश्लील वीडियो बनाई। वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये हड़प लिए। इस गिरोह के मुखिया के पास शाहदरा और यूपी बार काउंसलिंग की सदस्यता के कार्ड भी बरामद हुए हैं।

कपड़े उतारकर बनाया वीडियो
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को सिहानी गेट क्षेत्र के लोहियानगर निवासी यतिन डैंगरी से ग्राइन्डर एप के माध्यम से इस गिरोह ने दोस्ती की। व्हाट्सअप चैट के माध्यम से गिरोह के सदस्य अजय ने युवक को एनडीआरएफ रईसपुर रोड स्थित एक किराये के मकान में बुलाया। मकान बंद था और चाबी लेकर चार अन्य युवक मौके पर पहुंचे। यतिन डैंगरी को पांचों आरोपी जबरन घर में ले गए और मारपीट कर उसके कपड़े उतारकर नग्नावस्था में वीडियो बनाई। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी गई।

15 दिन के भीतर पकड़ा गया दूसरा गिरोह
आरोपियों ने दो क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग खातों में 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों रिंकू निवासी रेलवे रोड संबोली एक्सटेंशन थाना हर्ष विहार दिल्ली, अजय कुमार निवासी ग्राम शाहपुर भगौदा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ और शुभम उर्फ सम्राट निवासी ग्राम उकसिया थाना रोहटा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके साथी कुलदीप और कपिल अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। एसीपी ने बताया कि इन्होंने तीन-चार अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पीड़ितों ने शिकायत नहीं की है उन्हें खोजा जा रहा है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से तीन मोबाइल और साढ़े नौ हजार रुपये बरामद किए गए हैं। बता दें कि मधुबन बापूधाम पुलिस ने 15 दिनों में ऐसे दूसरे गिरोह को पकड़ा है जो डेटिंग एप पर लोगों को बुलाकर अवैध वसूली करते हैं।

दो बार काउंसिल के कार्ड बरामद
बताया कि आरोपी रिंकू के खिलाफ पूर्व में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम देने के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी रिंकू से तीन बार काउंसिल के कार्ड बरामद हुए हैं। इनमें दो शाहदरा और एक यूपी बार काउंसिल के कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस बार काउंसिल को पत्र भेजकर इनकी सत्यता की जांच करेगी।

वारदात से सहम गया था लाईब्रेरियन, मैसेज ने खुला राज
पीड़ित यतिन डैंगरी एक निजी स्कूल में लाईब्रेरियन की नौकरी करते हैं। पीड़ित के साथ इस गिरोह ने 21 जनवरी की शाम को अश्लील वीडियो और नंग्न अवस्था में पिटाई की थी। एक घंटे तक बंधक रखा और किसी को घटना की बात बताने पर हत्या की धमकी से वह सहम गए थे। एसीपी ने बताया कि पीड़ित ने उन्हें 30 जनवरी की रात में मैसेज कर घटना की बाबत बताया। पीड़ित से पुलिस मिली और घटनास्थल पर ले गई और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top