Breaking News
विभाग ने पेयजल संकट से निपटने के लिए की व्यापक तैयारी
सीएम धामी का यूसीसी लागू किये जाने पर सम्मान एवं अभिनंदन समारोह किया आयोजित 
आईपीएल 2025- मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज 
दिल्ली में धार्मिक त्योहारों के दिन रहेगा ड्राई डे, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश 
मुख्यमंत्री धामी ने सम्भागीय निरीक्षक पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘आर्या 2’ एक बार फिर से देगी सिनेमाघरों में दस्तक, इस दिन होगी री-रिलीज
मुख्यमंत्री धामी ने फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों का जाना हालचाल 
यूपीआई लेनदेन की सुरक्षा और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए नए नियम किए जारी, आज से होंगे लागू 
हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, दलित समाज पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश

पुष्पा 2 की आंधी में 300 करोड़ से चूके रूह बाबा और बाजीराव सिंघम

पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसकी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों से गायब हो गई है. 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी दोनों फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चूक गई है. अब 300 करोड़ का आंकड़ा छूना दोनों के लिए मुश्किल है।

1 नवंबर को रिलीज कार्तिक आर्यन की नई फिल्म भूल भुलैया 3 ने एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इसने भारत में 275 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज से पहले 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 5 हफ्ते में कुल 8.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. 35वें दिन भूल भुलैया 3 ने मात्र 1 लाख रुपये कमाए हैं. 5 हफ्ते के बाद भारत में भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 279.79 रुपये हो गए है।

पुष्पा 2 की रिलीज का असर ना सिर्फ भूल भुलैया 3 पर पड़ा, बल्कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन पर भी पड़ा है. 5 हफ्ते में सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस से गायब होती दिखीं. रिलीज के 35वें दिन पुष्पा 2 की रिलीज होने के कारण सिंघम अगेन ने भी मात्र 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. 5 हफ्तों के बाद रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 271.26 रुपये हो गया है।

अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसने भारत में सभी भाषाओं में 165 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ते हुए इंडिया की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 की आंधी में भुल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही ठंडे बस्ते में चली गई हैं।

( आरएनयू)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top