मसूरी उत्तराखंड
अजीत कुमार
मसूरी : श्री सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखा गए बढ़ते हुए अपराधीकरण के खिलाफ आज महिला मोर्चा अध्यक्षा गीता कुमांई के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की पहल की गई सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय की लगभग 120 बच्चों को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई इस दौरान छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप पर तैयार रहने के लिए संकल्प
गीता कुमांई ने बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे हैं घर के साथ-साथ शिक्षा, सामाजिक, व्यवसायिक, खेल कूद, अनुसंधान, शासकीय प्रशासनिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है हमें आगे बढ़कर उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए
इस अवसर पर कुछ ऋतिक बिजलवान ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा अहम मुद्दा है और उन्हें आत्मरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है और यहां पर छात्राओं द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ इसमें भाग लिया है और आने वाले किसी भी संकट से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है