मसूरी उत्तराखंड
अजीत कुमार सिंह
शराब की दुकान खोलने का विरोध
मसूरी । मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव में शराब की दुकान खोलने का महिलाओं ने विरोध किया और दुकान बंद करने की मांग की इस दौरान दर्जनों ग्रामीण महिलाएं एकत्रित होकर शराब की दुकान बंद करने की मांग करने लगी इसी तरह से पुलिस द्वारा महिलाओं को समझाया गया लेकिन उसके बाद भी महिलाएं शराब की दुकान बंद करने की मांग पर अड़ी रही महिलाओं का कहना है कि यह एक पर्यटक स्थल है जहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं और से यहां का माहौल भी खराब होगा साथ ही यहां पर शराब की दुकान खोलने से गांव के युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा ।
इस बारे में ग्रामीण मीणा कोठाल ने बताया कि यदि यहां पर शराब की दुकान बंद नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
रोशनी रावत ने कहा कि वह लंबे समय से ठेके का विरोध कर रहे हैं और यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज करेंगे
।