Breaking News
पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, तीन साल की मासूम बनी चश्मदीद गवाह
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रद्द किया इस परीक्षा का पेपर, यहां जानिए पूरा मामला 
महिला प्रीमियर लीग 2025- मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कल 
सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ हुआ रिलीज, धांसू अंदाज में दिखे अभिनेता 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह पर पहुचें प्रधानमंत्री मोदी, दोनों देशों ने 8 सहमति पत्रों पर भी किए हस्ताक्षर
पुतले को बम से उड़ाने सम्बन्धी वीडियो आपत्तिजनक व दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा
रोजाना घर पर करें ये तीन योगासन, शरीर को मजबूत करने के साथ- साथ इम्यूनिटी को भी करेगा बेहतर 
धामी सरकार का बड़ा फैसला, मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार को बढ़ावा, 750 रुपये प्रति किया मौनबॉक्स

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर, अब तक कमाए 27.07 करोड़ रुपये

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदों के साथ आई थी, लेकिन पहले हफ्ते में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था, लेकिन यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘देवा’ का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन इसके मुकाबले फिल्म की कमाई अब तक बहुत ही कम रही है।

पहले दिन से ही सुस्त रफ्तार
फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। शाहिद कपूर इस फिल्म में पुलिस अफसर के रोल में नजर आए हैं। वहीं, पूजा हेगड़े ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन से ही खास शुरुआत नहीं की थी। शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन महज पांच करोड़ 50 लाख रुपये रहा। दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म की कमाई में ज्यादा सुधार नहीं आया और इसने छह करोड़ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया।

मंडे टेस्ट में भी रही फेल
रविवार का दिन भी फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रहा और इसने केवल सात करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ‘मंडे टेस्ट’ में पूरी तरह से फेल होते हुए महज दो करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन ही कर सकी। इसके बाद फिल्म की हालत और भी खराब हो गई और मंगलवार और बुधवार को भी इसकी कमाई में कोई खास सुधार नहीं हुआ। पांचवें और छठे दिन फिल्म ने केवल दो करोड़ 40 लाख रुपये कमाए।

सातवें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
सातवें दिन फिल्म की हालत और भी खराब हो गई, जब फिल्म ने सिर्फ 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 27.07 करोड़ रुपये तक पहुंची है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए इसका बजट तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है।

अब इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही अर्जुन उस्तरा नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी दिखेंगी। यह पहला मौका होगा जब दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज करेंगे।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top